Jodhpur: जेएनवीयू में बीए फाइनल ईयर की पॉलिटिकल साइंस का पर्चा रानीवाड़ा क्षेत्र के दो कॉलेजों में लीक होने का मामला सामने आया हैं। सोशल मीडिया पर परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पहले ही लीक हो गया था। पुलिस उपायुक्त को इस संबंध में पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शिकायत दर्ज करने के लिए कहा।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीए फाइनल ईयर का पॉलिटिकल साइंस का पेपर था। परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग डेढ़ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने लग गया था। रानीवाड़ा, सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के स्टूडेंट्स में पेपर वायरल होने के कारण इन कॉलेजों और स्ट्रॉन्ग रूम से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है।
जेएनवीयू जोधपुर के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर केआर गेनवा ने कहा कि पेपर का मिलान वायरल हुए प्रश्न पत्र ले किया गया जिसका मिलान हो गया । प्रोफेसर गेनवा ने कहा कि पुलिस उपायुक्त को इस मामले में शिकायत दे दी है। पेपर कैसे बाहर आया, वायरल कैसे हुआ, इसकी जांच होगी।
यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव जोधपुर से बाहर गए हुए हैं। परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला कुलपति के लौटने के बाद ही लिया जाएगा। 132 परीक्षा केंद्रों पर राजनीति विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें 31 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल हुए हैं।