India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jhunjhunu News : राज्य में एक बार फिर से लुटेरी दुल्हन का गैंग एक्टिव हो गया है, जो कमजोर और उम्रदराज लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ताजा मामला झुंझुनू जिले का है, जहां 25 लाख कैश सहित लाखों के जेवरात लेकर भाग गई दुल्हन।
बुहाना इलाके के कुहाड़वास गांव में शादी के महज एक महीने बाद लुटेरी दुल्हन 25 लाख रुपये समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित घनश्याम शर्मा ने पंजाब से ब्याह कर लाई गई अपनी पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। युवक ने बताया कि 25 फरवरी को पंजाब के मलेरकोटला में आशु नाम की युवती से उसकी शादी हुई थी।
सगाई से लेकर शादी तक आशु के परिचित अमन कौर, गुरसेवक प्रिंस एवं कुलजिंदर कौर ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने के नाम पर सोने-चांदी के आभूषण सहित 25 लाख हड़प लिए। इन लोगों ने घनश्याम से ज्यादातर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे। इसके बाद शादी के 5 महीने के भीतर ही आशु ससुराल से फरार हो गई। इसके बाद से दुल्हन समेत उसके परिचितों के फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं।
पीड़ित युवक का कहना है कि आशु को उसके रिश्तेदार नहीं भेज रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं पत्नी को भेजने के लिए चार लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। केवल झुंझुनू ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी इस तरह के कई गैंग एक्टिव हैं, जो उम्रदराज युवकों को अपने जाल में फंसाते हैं और रुपये ऐंठकर फरार हो जाते हैं। इनके पास प्रोफेशनल वकील भी होते हैं, जो कई बार कोर्ट में गलती के बावजूद सही साबित होते हैं।
Also Read : क्या हीरा चाटने से हो जाती है मौत? जानें सच्चाई
Also Read : Ajmer News: झूठी शादी के आड़ में विदेशी महिला से रेप, पीड़िता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट