India News Rajasthan,( इंडिया न्यूज),Jhunjhunu News: इन दिनों राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान ‘लाल डायरी’ को लेकर राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों फिर चर्चाओं में हैं।वो अब एक नए विवाद में फंस गए हैं। हाल ही में राजेंद्र गुढ़ा ने बीडीके अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान सीएमएचओ को हिजड़ा और अन्य डॉक्टरों को नपुंसक बोला था। इस बयान पर डॉक्टर्स ने साथ मिलकर विरोध व्यक्त किया। लेकिन अब वे लगातार नेताजी का विरोध कर रहे हैं और साथही उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले में डॉक्टरों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूर्व मंत्री गुड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आंदोलन के चलते झुंझुनूं के सभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और अपनी सेवाएं दीं। साथ ही डॉक्टरों ने अगले तीन दिन तक विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
ALSO READ: Gangrape: पहले अगवा किया फिर नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
उधर, राजेंद्र गुढ़ा द्वारा सीएम नेत को ट्रांसजेंडर कहने के बाद बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के साथ-साथ बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी गुढ़ा की अभद्र भाषा से नाराज हैं और उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ALSO READ: Rajasthan News: शादी के अगले दिन दुल्हन छत कूदकर दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस