इंडिया न्यूज, झुंझुनूं:
Jhunjhunu Liquor Merchants Protest : नई शराब नीति और कम्पोजिट फीस वापसी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर झुंझुनू जिले में शराब व्यवसायियों का आंदोलन जारी है पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे ठेकेदारों ने आज शराब गोदामों के सामने किया प्रदर्शन किया राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की उन्होंने कहा कि हमें आश्वासन नही समाधान चाहिए समय रहते नहीं हुआ समाधान तो फिर आंदोलन को तेज करेंगे । प्रदेश व्यापी आवाहन पर नई आबकारी पॉलिसी के विरोध में आज पूरे राजस्थान में शराब ठेकेदारों ने शराब गोदामों के सामने पुतला दहन किया।
शराब ठेकेदार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी आश्वासन पर आश्वासन देते रहे समाधान अभी तक निकला जिला आबकारी अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया।(Jhunjhunu Liquor Merchants Protest)
इस मौके पर झुंझुनू जिला अध्यक्ष महेंद्र चौधरी,लखन सिंह धनखड़,जय सिंह गुर्जर,हरि सिंह महला,रोहतास फांडी,मुकेश धायल,सुभाष प्रजापति,कुलदीप सिंह शेखावत,वीरेंद्र सिंह कालीपहाड़ी,लोकेंद्र सिंह,चंद्र लामोरिया,शरवन सिंह,दिनेश कुमार,महेंद्र सिंह,पवन कुमार आदि अनेक ठेकेदारों ने भाग लिया।