इंडिया न्यूज, झुंझुनूं:
Jhunjhunu Invest Summit 2022 : जिले में 1107 करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिले में सात हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जिले के औद्योगिक विकास के लिए औद्योगपति आगे आए हैं। सांसद नरेंद्र कुमार व जिला कलेक्टर यूडी खान तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा की मौजूदगी में पहली बार 45 औद्योगिक कंपनियों के साथ एमओयू किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र तथा रीको इकाई की जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 का आयोजन किया गया। स्तरीय इन्वेस्टर समिट के आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार थे। (Jhunjhunu Invest Summit 2022)
कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से 22 एमओयू व 3 एलओआई तथा रीको द्वारा 11 एमओयू तथा 13 एलओआई किए गए हैं। इस प्रकार कुल 33 एमओयू तथा 16 एलओआई किए गए हैं। जिले में अभी 11000 एमएसएमई इकाइयां संचालित है।
महाप्रबन्धक योगेश इन्वेस्टर समिट-2022 में भाग लेने वाली इकाइयों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं उद्योगों से संबंधित विभिन्न विभागों की ओर से संचालित उद्योग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। रीको की ओर से जिले के मलसीसर, उदयपुरवाटी व खेतड़ी उपखण्ड में एक-एक औद्योगिक विकसित करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
Also Read : Work Details done in 2021 By Rajasthan Police राजस्थान में अपराध बेलगाम! प्रदेश में अपराध 11 फीसदी बढ़ा
Also Read : State United Nations Children’s Fund की टीम ने देसूरी सीएचसी का लिया जायजा
Also Read : Rajasthan News नियमों को तोड़ खुलेआम हो रही रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री