इंडिया न्यूज, झालावाड़:
Jhalawar Police Arrested 3 Interstate Thieves : राजस्थान में झालावाड़ पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झालावाड़ पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास लाखों रुपए के जेवरात के साथ-साथ एक रिवॉल्वर, 1 देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि बावडीखेड़ा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति हथियार लेकर बैठे हैं। साथ ही उनके पास कुछ थेले भी हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसने ग्राम बावड़ीखेड़ा क्षेत्र में जाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के जिन तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 70 लाख रुपए आभूषण और मिश्रित धातु बरामद की गई है। इनमें लगभग 90 किलोग्राम चांदी, 200 ग्राम सोना और 2 किलोग्राम मिश्रित धातु शामिल है। इसके साथ ही एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा व चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस की पुछताछ में यह बात सामने आई है कि ये आभूषण मध्य प्रदेश के आगर कस्बे के सराफा बाजार से चोरी कर लाए गए हैं। और जब चोरी के आभूषणों को बंटवारा किया जा रहा था। उसी समय ये चोर पुलिस के हथे चढ़ गए। हालांकि कुछ लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच भी शुरू कर दी है।