इंडिया न्यूज़, जोधपुर:
जोधपुर में ज्वैलर की हत्या का मामला सामने आया है। जोधपुर में पाल बालाजी मंदिर के पास रहने वाले 24 साल के अनिल सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी की पाल गांव में ज्वैलरी की दुकान है। वह परसों (बुधवार) देर शाम दुकान पर था। उस समय पाक विस्थापित राजू माली उसके पास गया। वह उसे बहला-फुसलाकर उसी की कार में बिठाकर ले गया।
अनिल से सम्पर्क न होने पर देर रात परिजनों को अपहरण की आशंका हुई और वे थाने पहुंचे। उसके पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। अनिल को पाली की तरफ ले जाने की आशंका के चलते पुलिस ने नाकाबंदी कराई। इसके बाद कल उदयपुर जिले में रणकपुर घाटे के जंगल में अनिल का अधजला शव मिला। उसकी कार गायब थी।
पुलिस का अनुमान है कि आरोपी राजू माली ने हत्या के बाद शव जलाकर जंगल में फेंका है और फिर उसी की कार से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक उसके अपहरण और हत्या करने का कारण साफ नहीं हो पाया है। आरोपी राजू माली पाक विस्थापित है और गंगाणा में रह रहा है। वह चार-पांच दिन से अनिल की दुकान आ रहा था। वह उससे गहने बनावाने की बात करता था।
ये भी पढ़ें : अजमेर में एक अस्पताल में दो नवजात की मौत, वार्मर की हीट बढ़ने से हुआ हादसा