(जयपुर): राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा में नाली निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन की टक्कर से एक पुराना शिव मंदिर भरभरा कर गिर गया। इससे दो महिलाओं समेत तीन लोग उसके मलबे के नीचे दब गए। मंदिर के गिरते ही बड़ी संख्या में आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।
लोगों ने मलबा साफ कर उसमें दबे लोगों को निकालकर पास के सपोटरा हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां से दो महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
घटना के बाद कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी नारायण टोकस सिविल डिफेंस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने मलबा साफ कराया और बाद में हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। जानकारी के अनुसार सपोटरा कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। नाली निर्माण के लिए मंगलवार यानी 17 जनवरी की सुबह कस्बे के नरौली मोड़ पर नाली के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था।
नाली के लिए खुदाई के दौरान पास ही स्थित शिव मंदिर में जेसीबी मशीन से हादसा हो गया। उस दौरान मंदिर में चार पांच महिलाएं पूजा कर रही थी। मंदिर गिरने से वे मलबे में दब गईं। मंदिर गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मलबे में और भी लोग ना दबे हो इस आशंका के चलते वहां से पूरा मलबा हटवाया गया। मलबे की सफाई कर रास्ता साफ कर दिया गया है।
हादसे में कांति देवी पत्नी प्रह्लाद (48), सीमा पत्नी शिब्बी (28) और रामजीलाल घायल हुए हैं। रामजीलाल ग्राम पंचायत में सेकेट्री बताए जा रहे हैं। यहां 16 जनवरी यानी सोमवार को विरोध के चलते नाली खुदाई का काम रोक दिया गया था। 17 जनवरी यानी मंगलवार सुबह जेसीबी मशीन से मंदिर की नींव से सटाकर नाली की खुदाई की जा रही थी।इसी दौरान ये हादसा हो गया।
कलेक्टर अंकित कुमार सिंह का कहना है कि नाली निर्माण के दौरान यह दुखद हादसा हुआ। मलबे में दबे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।