इंडिया न्यूज़, धौलपुर।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Dholpur : स्थानीय जवाहर नवोदय विधालय में बुधवार को ‘परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन-तनाव मुक्त परीक्षा’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भय और तनाव को कम करने पर मंथन किया गया। कार्यशाला में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कैलाश प्रसाद मीणा (Kailash Prasad Meena) ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन है। जिसमें पंजीकृत लगभग 15 लाख विद्यार्थी, उनके अभिभावक एवं शिक्षक एक अप्रैल को प्रातः11.00 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से सीधे संवाद करेंगे। संवाद के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) उनकी जिज्ञासा का हल कर उन्हें सुझाव देंगे। (Jawahar Navodaya Vidyalaya Dholpur)
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कैलाश प्रसाद मीणा (Kailash Prasad Meena) ने कहा कि हम सभी को इस कार्यक्रम को देखना जरूरी है। जिससे परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के तनाव एवं भय को कम किया जा सके। कार्यशाला में केन्द्रीय विद्यालय धौलपुर के प्राचार्य योगेश कुमार मीना (Yogesh Kumar Meena) ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा विद्यार्थियों के अंदर बढ़ रहे तनाव को कम करके उन्हें परीक्षा के प्रति सहारात्मक सोच को पैदा करना है। हमें विद्यार्थियों की काउंसिल के माध्यम से यह पता करना चाहिये कि विद्यार्थियों को परीक्षा का लेकर उनके अंदर के डर को निकालाना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का परीक्षा के समय ध्यान उनके माता-पिता को भी रखना चाहिये और समय-समय पर उनकी परेशानियों को समझना चाहिये। नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य हुपेन्द्र शर्मा (Hupendra Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री जी विगत पांच वर्षों से विद्यार्थियो के तनाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें विद्यार्थियों के अंकों को ध्यान में नहीं रखना चाहिये क्योंकि विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा को निखारने के और भी मौके मिलेंगे, हमें तनाव नहीं लेना है। (Jawahar Navodaya Vidyalaya Dholpur)
Also Read : Jodhpur AIIMS Hospital : पाली के युवक की एम्स अस्पताल में मौत, जोधपुर एम्स पर जुटे राजपूत समाज के लोग
Also Read : Sariska Tiger Reserve : सरिस्का की आग चौथे दिन काबू, आग लगने के कारणों की होगी जांच
Also Read : Section-144 in Bikaner : बीकानेर में हिन्दू धर्मयात्रा और महाआरती से पहले प्रशासन ने लगाई धारा-144
Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा-सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों-कर्मचारियों को देगी पूर्ण सरंक्षण