India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jalore News: जालौर जिले के भीनमाल में एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मामला भीनमाल शहर के निजी अस्पताल भीनमाल हॉस्पिटल का है यहां मरीज के साथ आए कुछ लोगों ने पहले तो मेडिकल कार्मिक से उलझकर का हंगामा खड़ा किया। इसके बाद जब समझाइस के लिए डॉक्टर पहुंचा तो डॉक्टर के साथ तीन-चार युवकों ने मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार भीनमाल अस्पताल में एक पैरालिसिस दो दिन पहले भर्ती हुआ था। इलाज में रिकवरी होने के बाद डॉक्टरों ने उसको छुट्टी दे दी, जब छुट्टी देने के बाद मरीज को घर ले जा रहे थे। उससे पहले तीन चार युवकों ने मेडिकल स्टोर पर मेडिकल कार्मियों के साथ गाली गलौज कर दी। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर रमेश देवासी मामले को शांत करने के लिए और समझाइस के लिए मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो तीन चार युवाओं ने डॉक्टर को ही पकड़ कर पीटना शुरू कर।
बीच बचाव में आए लोगों ने डॉक्टर को बचाया और चेंबर में ले गए। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उनके अस्पताल में करडा गांव का बुजुर्ग व्यक्ति पैरालिसिस पीड़ित मरीज 12 अगस्त को भर्ती किया गया था। दो दिन बाद इलाज के बाद रिकवरी हो गई। मरीज के साथ आए लोगों ने डिस्चार्ज करने को कहा तो अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। इसके बाद मरीज के रिश्तेदार तीन चार युवक थे, जिन्होंने मेडिकल पर आकर हंगामा कर दिया और मेडिकल कार्मिक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मेडिकल कर्मी और अस्पताल स्टाफ के लोगों ने इसकी जानकारी दी तो यह सुनकर उनसे समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन धमकी देते हुए उन पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर कर दी।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के साथ आए लोगों ने बीच बचाव किया। अस्पताल में सभी जगह पर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। घटना के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर्स ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस कार्रवाई कराने मांग की और पुलिस थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर देवासी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Also Read: MDH Jai Bharat Anthem: MDH ने रिलीज किया दिल को छू लेने वाला जय भारत एंथम