इंडिया न्यूज़, जालोर।
Jalore Barmer State Highway : जालोर बाड़मेर स्टेट हाइवे के ओटवाला के पास रात्रि को एक निजी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और 55 लोग घायल हो गए, जिसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। (Jalore Barmer State Highway)
Aslo Read : Reet Paper Leak Case : राजस्थान हाईकोर्ट ने एक दर्जन आरोपियों को दी जमानत
जानकारी के अनुसार निजी ट्रैवल्स की बस सांचोर से भरतपुर की तरफ जा रही थी कि सायला के ओटवाला मोड़ में अनियंत्रित होकर पलटी हो गई, जिसमें एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में 55 लोग घायल हुए है, जिसमे 12 लोग गंभीर घायल है। सूचना पर पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी (JCB) की सहायता से बस को सीधा किया। (Jalore Barmer State Highway)
घायलों को सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर गंभीर 19 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना की सूचना पर सायला एसडीएम सुरजभान विश्नोई (Surjbhan Vishnoi), डिप्टी हिम्मत सिंह चारण (Himmat Singh Charan) , थानाधिकारी ध्रुवप्रसाद (Dhruvprasad) मौके पर पहुंचकर घायलों को आगे रेफर करवाया। (Jalore Barmer State Highway)
Aslo Read : Corona in Rajasthan : सत्रह जिलों में 67 नए संक्रमित मिले, अब सक्रिय केसों का आंकड़ा 749
Aslo Read : Famous Tourist Places of Jaipur : होली पर आमेर महल में बंद रहेगी सैलानियों की आवाजाही