India news(इंडिया न्यूज़),Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर से आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एक डराने वाली खबर सामने आ रही है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों BSF का हाई अलर्ट है। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सीमा पार से नापाक हरकत, घुसपैठ या तस्करी न हो, इसे लेकर शुक्रवार यानी अगस्त से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया गया है। ये ऑपरेशन 17 अगस्त तक चलेगा। ऑपरेशन के तहत भारत – पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के करीब भारत के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई हैं, BSF के सभी अधिकारी और जवान तारबंदी के पास 24 घंटे की चौकसी बरतेंगे।
राजस्थान BSF फ्रंटियर के आईजी पुनीत रस्तोगी ने बताया “ऑपरेशन अलर्ट 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को लेकर चलाया जाता है,इन खास दिनों में सीमा पार से घुसपैठ आदि की आशंका काफी बढ़ जाती है।”
किसी भी नापाक हरकत पर नजर बनाए रखने और उसे रोकने को लेकर BSF सीमाओं पर मुस्तैद हो जाती है,सभी अधिकारी और जवान इन दिनों सरहद पर तारबंदी के आसपास ही रहते हैं व अलर्ट रहकर तारबंदी के उस पार नजर बनाए रखते हैं।