Jaisalmer: गहलोत सरकार ने जैसलमेर की जनता को सौगात दी है। गहलोत सरकार ने जैसलमेर के सबसे बड़े तीर्थ स्थल रामदेवरा को नगरपालिका बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा था कि ग्राम पंचायत से नगर पालिका बनायेगे।
निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंच के पद बुधवार को अधिसूचना जारी होते ही समाप्त हो जाएगें। सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंच के पद की जगह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद शामिल होगें। रामदेवरा ग्राम पंचायत में वीरमदेवरा और मावा राजस्व गांव अब नगर पालिका में शामिल हो जाएगें। रामदेवरा के नगरपालिका में शामिल होने से क्षेत्र में विकास होगें। क्षेत्र में लगने वाले भादवा मेले का सुचारु रुप से आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का स्थानीय लोगों ने रामदेवरा को नगर पालिका बनाने की अधिसूचना जारी होने के बाद आभार जताया है। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि विधायक के द्वारा चुनावों के समय किए गए वादों को पूरा कर दिया गया हैं।