India News (इंडिया न्यूज़),Jaisalmer News: पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दल ने 2019 में जो तबाही मचाई थी, उसने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए थे। हजारों किसानों की फसलें चट करने के बाद पहली बार इनका आतंक बड़े शहरों में भी देखा गया। तब ये पता चला था कि ये टिड्डियां इतनी खतरनाक हैं कि 3 मिनट में एक पेड़ चट कर सकती हैं। लेकिन अब एक बार फिर से इन टिड्डियों के हमले का खतरा बढ़ चुका है, सर्वे में इनके कई जिलों में 155 स्पॉट मिले हैं।
जैसलमेर से 100 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल 150 हेक्टेयर खेतों में डेरा डाले बैठा है। हालांकि, ये अभी अंडों से निकले ही हैं, लेकिन, तेजी से इनकी तादाद बढ़ती जा रही है। फिलहाल टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी इसे कंट्रोल करने का दावा कर रहे हैं। इस बार इन टिड्डियों ने जहां अपना जाल फैलाया है, वहां पूरा इलाका रेगिस्तानी है।
जब हमारी न्यूज़ टीम वहां पहुंची तो, टिड्डी कंट्रोल डिपार्टमेंट की चार अधिकारी भी वहां पहले से पहुंचे हुए थे, उन्होंने बताया ‘ हम पिछले बुधवार से टिड्डी कंट्रोल में जुटे हैं।’ इसके बाद किसान राकेश गोदारा और कमल सिंह से बात हुई तो दोनों ने खेतों की ओर इशारा करते हुए बताया- इस पूरे एरिया में टिड्डियां हैं।
उन्होने आगे बताया कि ये अभी अंडों से बाहर ही निकली हैं, इस कारण से जमीन पर रेंग रही हैं। किसानों को इस बात का डर सता रहा है कि कुछ ही दिन बाद ये उड़ने लगेंगी तो मूंग, मोठ और मूंगफली की फसल पूरी तरह से बर्बाद कर देंगी। अब फिलहाल टिड्डी पर नियंत्रण की बात तो अधिकारी कर रहे है, लेकिन किसानों को ये डर सता रहा है कि कहि फिर से 2019 जैसा नज़ारा देखना न पड़े।