India News (इंडिया न्यूज)Sub Health Center: राजस्थान सरकार राज्य के लोगों के लिए चुनाव से पहले कई योजनाओं को उजागर कर चुकी है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने एक और सुविधा राज्य के लोगों को उपलब्ध कराई है। जिसमें राजस्थान सरकार राज्य में 70 नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अनुसार, राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 70 नवीन उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे।
आपको बता दें कि इनके संचालन के लिए प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद सृजित किया जाएगा। इनमें सीकर में 11, नागौर में 9, अलवर और करौली में 6-6, सवाई माधोपुर में पांच केंद्र खोले जाएंगे। भीलवाड़ा औरटोंक में चार-चार तो वही, जयपुर, चूरू और राजसमन्द में तीन-तीन केंद्र खोले जाएंगे। चित्तौड़गढ़, दौसा, जालोर, झुंझुनूं, कोटा और उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, बारां, भरतपुर और पाली में एक-एक उप-स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे।
राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय स्तर पर साइबर अपराध नियंत्रण इकाई की स्थापना की है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि यह नवगठित इकाई डीजी साइबर क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अधीन काम करेगी। इस विशेष यूनिट के कार्यों में मुख्यतः सात बिंदुओं को निर्धारित किया गया है। इनमें साइबर अपराध जांच से संबंधित नीतिगत मामलों के साथ ही साइबर क्राइम पुलिस थानों और 1930 हेल्पलाइन इकाइयों की मॉनिटरिंग शामिल है।