India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur,जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे है और इसी बीच कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट लगातार कभी धरना तो कभी यात्राएं निकाल रहे है। इस बीच ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी सीएम अशोक गहलोत पर निशना साधा है।
सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने रविवार यानी 14 मई को कहा कि गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चल रही है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई सचिन पायलट को छोड़कर सभी को दिख रही है। उन्होंने आगे बताया कि ‘जन संघर्ष यात्रा’ आयोजित करने का पायलट का कदम उनका निजी फैसला है और कांग्रेस आलाकमान देख रहा है कि किस तरह से राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।