India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब केलव तीन से चार महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। इन चुनाव को लेकर सभी पार्टी प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। तो वही, बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब आप भी चुनावी मैदान में अपनी पूरी तैयारी के साथ उतर गई है। तो वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी राज्य में अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 4 सितंबर यानी आज जयपुर दौरे पर हैं।
#WATCH जयपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे पता चला कि यहां 7-8 घंटे के पावर कट होते हैं, बिल आते हैं पर बिजली नहीं आती। दिल्ली में भी पहले बिजली नहीं आती थी, अब 24 घंटे बिजली आती है। यहां भी 24 घंटे बिजली आएगी और मुफ्त बिजली आएगी, हम 300 यूनिट बिजली हर… pic.twitter.com/RYD1TnoTKP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2023
इस दौरान जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी 9 साल प्रधानमंत्री रहे और आज वे किस बात पर वोट मांग रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन। इसका मतलब उन्होंने कोई काम नहीं किया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी।”
#WATCH जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी 9 साल प्रधानमंत्री रहे और आज वे किस बात पर वोट मांग रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन। इसका मतलब उन्होंने कोई काम नहीं किया है। वन नेशन वन इलेक्शन से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए वन… pic.twitter.com/F90R124Bhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2023