India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हेलीकॉप्टर यात्राओं पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च होंगे। कांग्रेस विधायक शिखा बराला की ओर से विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सरकार के पास अपना एयरक्रॉफ्ट नहीं है, इसलिए 23.79 रुपये सालाना की लागत से सरकार ने प्राइवेट कंपनी से हेलीकॉप्टर लीज पर लिया है।
इस जवाब में सरकार ने ये भी बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने भी हवाई यात्राओं पर 2020 से 2024 तक करीब 76.46 करोड़ रुपये खर्च किए थे। सरकारी जवाब में कहा गया है कि प्राइवेट कंपनी रेडबर्ट प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली से राज्य सरकार ने 5 जून 2024 को एक एमओयू किया है, जिसमें सरकार हेलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए कंपनी को सालाना 23.79 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
सरकार ने विधानसभा को ये भी बताया कि पिछली गहलोत सरकार में 2020-21 में हेलीकॉप्टर यात्राओं के लिए 8.03 करोड़ रुपये, 2021-22 में 7.19 करोड़ रुपये, 2022-23 में 31.3 करोड़ रुपये तथा 2023-24 में 29.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!