India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur,जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टी चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी है एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। प्रदेश में सभी पार्टी के नेता और बड़े-बड़े मंत्री दौरा कर रहे है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा करने आए थे। जिसको लेकर कई तरह की चर्चा भी हुई थी। लेकिन इस बीच किसान को क्या फायदा हुआ। इसको लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यह मुद्दा उठाया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत के आर्थिक विकास में कृषि के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व में भारत की आर्थिक प्रगति का डंका किसानों के पसीने के कारण ही बज रहा है। धनखड़ ने आगे कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों का अधिकार है। उन्होंने किसान युवाओं से कृषि और ग्रामीण विकास के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को नागौर के मेड़ता सिटी में स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।