India News Rajasthan(इंडिया न्यूज़), Jaipur: जयपुर में गुरुवार को सिलेंडर बदलते समय एलपीजी लीक के कारण आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का मामला सामने आ रहा है। हादसे में पति पत्नी समेत उनके तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मामला जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके का है।
हादसे के बारे में बाताते हुए SHO राजेंद्र कुमार ने कहा, घटना गुरुवार सुबह उस समय हुई जब राजेश यादव गैस सिलेंडर बदल रहा था। इस बीच सिलेंडर से गैस लीक होने की वजह से अचानक आग लग गई। कमरे में राजेश की पत्नी रूबी उनकी बेटियां ईशु , खुशामनी और बेटा दिलखुश मौजूद थे। अचानक लगी इस आग के बीच उनमें से कोई भी बाहर नहीं आ सका और वे सभी जिंदा जल गए।
SHO राजेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार एक किराए के कमरे में रह रहा था। ये लोग बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे। और यहां एक फैक्ट्री में काम करते थे। ये लोग पिछले चार महीने से वहीं रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने आग बुझाई जिसके बाद शवों को अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया।
इसी बीच हादसे को लेकर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स कर कहा, ‘जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों के अचानक निधन की खबर दिल दहला देने वाली है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।’
जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है।
परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
घायलों को…— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 21, 2024
ये भी पढ़ें-CM Bhajanlal Sharma: ठेले से अंगूर खरीदने पहुंचे CM भजनलाल, UPI से किया पेमेंट
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: मायावती ने राजस्थान में उतारे अपने उम्मीदवर, ओम बिरला के खिलाफ इस नेता को मिला टिकट