India News ( इंडिया न्यूज़), Jaipur: जयपुर जिले के चिमनपुरा में बाबा नारायण दास राजकीय कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। निर्माणाधीन भवन में यह कॉलेज अलग से चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय खोलने एवं संचालन हेतु 29 पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
वर्तमान में चिमनपुरा स्थित बाबा भगवान दास राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि संकाय था, जिसमें से कृषि संकाय बंद कर बाबा नारायण दास कृषि महाविद्यालय खोला जा रहा है। वहीं चिमनपुरा स्थित बाबा नारायण दास राजकीय कला महाविद्यालय में स्वीकृत पदों को बाबा भगवान दास राजकीय महाविद्यालय में स्थानान्तरित कर इस महाविद्यालय में वाणिज्य, विज्ञान एवं कला संकाय संचालित किया जायेगा।
साथ ही बाबा नारायण दास राजकीय कृषि महाविद्यालय के लिए 29 पदों के सृजन तथा एक मशीन की मानव सेवा लेने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें डीन या प्राचार्य का एक पद, एसोसिएट प्रोफेसर कृषि के दो, सहायक प्रोफेसर कृषि के 10 पद सृजित किए जाएंगे।
इसमें सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, सूचना सहायक, सहायक लेखा अधिकारी-द्वितीय, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, फार्म प्रबंधक, कृषि पर्यवेक्षक एवं चालक, प्रयोगशाला सहायक के तीन तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के चार पदों का सृजन होगा।
REPORT BY: KASHISH GOYAL
ALSO READ: राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोविंद गुरु पुस्तकालय का किया लोकार्पण, जानिये इसकी खास बातें