इंडिया न्यूज, भीलवाड़ा:
Jaipur ACB Team : सूत्र सूचना के आधार पर जयपुर एसीबी की टीम(Jaipur ACB Team) ने भीलवाड़ा में प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भीलवाड़ा तहसीलदार, दलाल सहित रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में एसीबी ने घूस देने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है। जयपुर एसीबी के एएसपी राजेंद्र नैन ने बताया भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव, दलाल कैलाश धाकड़ और घूस देने वाले दीपक को एसीबी की टीम ने आज भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है।
एसीबी की टीम ने भीलवाड़ा में एक साथ चार स्थानों पर छापेमारी की थी, जिनमें तहसीलदार यादव का कमला विहार स्थित घर, दलाल कैलाश धाकड़ के बिजौलिया स्थित मकान और रिश्वत देने वाले दीपक के गांधीनगर स्थित आवास पर दबिश दी गई।
तहसीलदार यादव के आवास पर जमीनों से संबंधित कई दस्तावेज 5,37000 की नकदी जबकि दलाल कैलाश धाकड़ के घर पर 12 लाख से अधिक रुपए की नगदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। एसीबी की टीम ने रिश्वत देने वाले दीपक नाम के युवक के घर पर भी सर्च करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया है। तहसीलदार यादव जमीनों से संबंधित मामलों में मोटी घूस की रकम लेता था।
इसकी शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने कई समय से इसे सर्विलेंस पर रखा हुआ था। सर्विलेंस के दौरान इसने अपने एक निकटतम रिश्तेदार के खाते में 3लाख की राशि जमा करवाई थी फिलहाल एसीबी इस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।
Also Read : Accused Arrested for Stealing Gold From Mumbai मुंबई से 18 किलो सोना चुरा कर सिरोही लाने वाला आरोपी गिरफ्तार