India News(इंडिया न्यूज),Jaipur(प्रहलाद तेली): राजस्थान के भीलवाड़ा में घर से बकरियां चराने गई एक किशोरी अचानक लापता हो गई। बकरियां घर लौटने पर तलाश में जुटे परिजनो व ग्रामीणों को जंगल में चार में से एक कोयला भटट्टी धधकती मिलने और दुर्गंध आने के बाद जब राख खंगाली गई तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला। इसके आधार पर भट्टी में किशोरी की लाश जलाने की आशंका जताई गई। जानकारी मिलने पर कोटड़ी थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी, डॉग स्क्वायड, एफएसएल और एमओबी टीमें मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो पाई कि भट्टी मे किसी को जलाया गया या नहीं। कोयला बनाने वाले कुछ संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
भीलवाड़ा में पीड़िता परिवार कें घर पहुंचे सचिन पायलट जी ।@SachinPilot @AnilChopra_ @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/Qm74wRhtcK
— Swaroop Rajpurohit (@royalswaroop13) August 8, 2023
इस मामले में बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के वरिष्ठ नेताओं की अलग-अलग प्रक्रिया सामने आ रही है। इस बीच अब कोटड़ी भट्टी कांड पर बड़ा अपडेट आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सचिन पायलट नरसिहपुरा पहुँचे है।
भीलवाड़ा: गैंगरेप हत्याकांड, गाँव नरसिंहपुरा (शाहपुरा) में पीड़िता के घर पहुंच कर पीड़िता के परिवार को ढांढस बंधाया ।@SachinPilot pic.twitter.com/ahFlh2cSfc
— Jeetu Besla (@JeetuBesla) August 8, 2023
यहां उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना दी। सचिन पायलट ने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बता दें कि सैंकड़ो की संख्या में पायलट के समर्थक भी नरसिहपुरा पहुँचे।
श्री @SachinPilot साहब कोटड़ी भीलवाड़ा में पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और साथ ही परिवार को विश्वास दिलाया कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा बहुत जल्द दिलायेंगे ।@GRKhatana_ @Ved_Solanki1 @ShivPratapHarsa @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/iDMBISmdKv
— Shiv Pratap Harsana (@shiv_harsana) August 8, 2023
सचिन पायलट कहा कि जिस दरिंदगी के साथ इस खोफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोप्यों को समय रहते हुए सख्त से सख्त सजा मिलेगी। जो चला गया वो तो लौटकर वापस नही आएगा लेकिन समाज में इस तरह की मानसिकता हो रही है, इससे हमे सचेत रहना चाहिए।
भीलवाड़ा भट्टीकांड: भीलवाड़ा के नरसिंहपुरा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट जी पहुंचे पीड़िता के घर, साथ में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद।
सचिन पायलट जी ने पीड़िता के घर पहुंच कर पीड़िता के परिवार को ढांढस बंधाया।@SachinPilot pic.twitter.com/g9mA8pwLLo
— Sachin Pilot Lover ✪ (@PawanKu64993768) August 8, 2023