India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur: राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इस प्रकार सरकार जनता को कई योजनाओं के तहत लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी दौरान सीएम गहलोत ने अपने बजट में किए वादो को चुनाव से पहले पूरा करना शुरू कर दिया है। इन वादो में नए जिले और संभागों बनाने का भी वादा शामिल था, जोकि अब राज्य सरकार ने पूरा कर दिखाया है। सीएम गहलोत ने जयपुर में 19 नए जिले और तीन संभागों का उद्घाटन किया।
बता दें कि इससे पहले बिरला डिटोरियम में आयोजित हुए हवन कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने पूजा-अर्चना की। सरकार ने 19 नए जिलों और 3 संभागों के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के बाद अब प्रदेश में आधिकारिक तौर पर 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं।
नवसृजित जिलों का शुभारम्भ समारोह, बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर। https://t.co/NDdSucyzwV
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 7, 2023
जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, नीम का थाना, डीडवाना-कुचामन, दूदू, ब्यावर, केकड़ी, फलोदी,सलूंबर, कोटपूतली-बहरोड़, गंगापुरसिटी, खैरथल-तिजारा, डीग, शाहपुरा, सांचौर, अनूपगढ़, बालोतरा।
तो वहीं, उद्घाटन समारोह के दौरान नए जिलों की कमेटी के अध्यक्ष रामलुभाया ने कहा कि “जब हमारी कमेटी ने 19 नए जिले बनाने की सिफारिश की थी तो हमें उम्मीद नहीं थी कि सीएम इतने जिलों की घोषणा कर देंगे। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।” इससे पहले की अगर बात की जाएं तो इससे पहले राजस्थान में 33 जिले और 7 संभाग थे। सीएम अशोक गहलोत ने नए जिलों के लिए रामलुभाया कमेटी की सिफारिश को स्वीकार करते हुए 19 नए जिले और 3 नए संभागों के गठन को मंजूरी दे दी है।
जन भावना का हुआ सम्मान
50 ज़िलों का हुआ राजस्थानलंबे समय से चली आ रही नए जिलों के गठन की मांग पूरी होने पर आज बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित जिला व संभाग के ऐतिहासिक स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
जन सम्मान व जय राजस्थान की भावना के साथ इस हर्षोल्लास के उत्सव की समस्त… pic.twitter.com/wsUikemsAo
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 7, 2023
सरकार ने नए जिले बनाने की घोषणा करने के बाद कार्यों का भी बंटवारा किया। इन नए जिलों के बनने के बाद कई आईएएस और आईपीएस को ओएसडी बनाया था। लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब वे उन जिलों के नए कलेक्टर और एसपी बन गए हैं। सरकार ने चुनावी साल में नए जिलों की सौगात देकर वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिखाया है।