India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में विधानसभा होने में अब कुछ ही समय बचा है। इस बीच कांग्रेस पर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी ही सरकार पर लगातार हमाला बोल रहे है। जिससे विपक्ष पक्ष और ज्यादा मजबुत होता जा रहा है। राजस्थान विधानसभा का सत्र बुधवार, 2 अगस्त को शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रामगंजमंडी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मदन दिलावर के निलंबन का मुद्दा के साथ-साथ कई और मुद्दे उठाए।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विधायक मदन दिलावर का निलंबन हुआ है वो ठीक नहीं है। इसके साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा-मदन नहीं तो सदन नहीं। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने आगे कहा -सरकार आनन फानन में कुछ बिल लेकर आई,, बिजली को लेकर जो बिल पारित किया उससे बिजली बिल ज्यादा आयेगा। किसानो के लोन को लेकर जो बिल लेकर आये,, इससे किसानो का मूल कर्जा माफ नही होगा। इस कानून से किसान का भला नही होगा। गुड्डा को भी कोर्ट में लाल डायरी लेकर जाना चाहिए, CBI जांच की मांग करनी चाहिए।
उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया ने कहा जनता के मुद्दे जस के तस है। लाल डायरी पर सरकार मौन है। लाल डायरी पर जांच होनी चाहिए। सरकार ने सदन में पेपर लीक, कर्जमाफ़ी कुछ नही कहा। ट्रांसफार्मर 72 दिन तक नही बदले जाते। सदन में सार्थक चर्चा नही हुई। लाल डायरी के तीन पेज जारी हुए है,, उस पर CM को बोलना चाहिए
इसके साथ अनिता भदेल ने भी मदन दिलावर के बहाल करने की मांग की। बता दें कि इसमें चौमूं के विधायक रामलाल शर्मा भी शामिल हो गए। देखते ही देखते हंगामा, बढ़ने लगा। बीजेपी के विधायक लगातार हंगामा करते रहे। इसपर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी सीट से खड़े होकर सदस्यों को शांत होने का निर्देश देते रहे। अध्यक्ष ने रामलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को नाम लेकर बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के गौरवपूर्व परम्परा का निर्वहन नहीं करना चाहते हैं, तो बताइये। इसके बाद थोड़ी देर के लिए शांति हुई।
इस विधानसभा दौरान कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर आप लोग जाना चाहते हैं तो जाइये। ऐसे सदन नहीं चलेगा। इस पर जोरदार हंगामा होने लगा। दोनों तरफ से हंगामा तेज हो गया। अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायकों को नाम लेकर बोलना शुरू कर दिया। उसके बाद तब सदन में प्रश्न काल के लिए कार्यवाही चली।
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मदन दिलावर को पिछले दिनों सदन से निलंबित कर दिया गया। क्योंकि, लाल डायरी के मामले में सदन में बड़ा हंगामा हुआ था। जिसमें लेकर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि शून्यकाल के दौरान विधायक राजेंद्र गुढा उनके सामने का माइक मरोड़ा और हमले का प्रयास किया। इसी दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान और अन्य सदस्य बीच बचाव के लिए आ गए थे। उसी बीच धारीवाल ने बताया था कि मदन दिलावर अपनी आदत से मजबूर हैं। उन्हें कोई पहली बार निलंबित नहीं किया गया है, दिलावर आसन की परवाह नहीं करते। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया था।