India News (इंडिया न्यूज),Jaipuer: वैर भुसावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पथेना में ग्राम पंचायत की ओर से बनाई गई नालियों की नियमित सफाई नहीं किए जाने के कारण घरों और बारिश का पानी भरा हुआ है। जल भराव के कारण गांव पथेना की जाटव बस्ती खटीक मोहल्ले के नागरिक बहुत परेशान हो रहे है। गांव पथेना निवासी राकेश उर्फ रोकी जाट ने बताया की गांव पथेना में जल निकास के लिए बनाई गई नालियों की सफाई नही होने के कारण नालिया अवरुद्ध पड़ी हुई है। जिसके कारण बारिश का पानी घरों और आम रास्तों में भरा हुआ है।
आम रास्ते में पानी भर जाने के कारण दुपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले आम जन और स्कूली विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव वाले इस रास्ते में दुपहिया वाहन चालक आए दिन इस पानी में फिसल कर गिरते रहते है। उन्होंने बताया कि इस जल भराव की समस्या की ओर ग्राम पंचायत की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। तो इधर लगातार हो रही बारिश के कारण आम रास्तों ओर सड़को पर भी पानी भरा गया है।