गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो करने पर हो सकती है जेल

जयपुर(Rajasthan Police Big Action): गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो करना अब युवाओं को बहुत भारी पड़ सकता है। पुलिस ने ऐसे युवाओं की तलाश तेज कर दी है। जो सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा समेत अन्य गैंगस्टर्स को फॉलो कर रहे हैं।

पुलिस अब ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी और उन्हें जेल में डालेगी। जयपुर में ऐसे 26 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है जो किसी गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो पर फॉलो कर रहे थे। युवकों के परिजनों को थाने बुलाकर बताई उनकी करतूतें।

गैंगस्टर को फॉलो करने वाले पुलिस के रडार पर हैं

राजस्थान में पैर पसारते गैंगस्टर (Gangster) पुलिस और कारोबारियों के लिए नासूर बनते नजर आ रहे हैं। राजस्थान के गैंगस्टर सोशल मीडिया (Social media) पर रोबिनहुड की छवि वाली प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। पैसा, पॉवर और हथियारों के साथ पोस्ट वाली फोटो देखकर कई नौजवान उनसे प्रभावित होकर उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो भी करने लगे हैं।

उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और फिर उनके सहयोगी की भूमिका भी अदा करते दिख रहे हैं। इन गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले युवाओं की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब पुलिस ने गैंगस्टर और उनके फॉलोवर्स पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्यवाही की तैयारी की है।

26 फॉलोवर्स को गिरफ्तार किया है

जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर में लगातार मिल रही कारोबारियों को धमकियां अब बर्दाशत नहीं की जाएगी। धमकियों और फायरिंग की वारदात के बाद गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, लारेंस विश्नोई और रोहित गोदारा से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन्हें फॉलो करने वाले युवकों पर जयपुर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।

पुलिस की साइबर सेल की निगरानी के बाद जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम 26 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से 21 युवकों को जयपुर के पूर्व जिले के विभिन्न थाना इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के परिजनों को बुलाकर उनके बच्चों की करतूत बताई है।

गिरफ्तारी के बाद गलती हुई महसूस

डीसीपी पूर्व डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद उनके परिजनों को भी बुलाया लिया गया था और उनकी करतूत उन्हें बताई। उसके बाद ज्यादातर युवक गलती पर माफी मांगने लगे और किसी के तो आंसू निकल गए। कुछ युवकों ने फिर कभी दोबारा गैंगस्टर्स को फॉलो नहीं करने की बात कही। वहीं परिजन भी पुलिस के सामने निरुत्तर हो गए और सर झुकार कर खड़े रहे। ज्यादातर परिजनों को पता नहीं था कि उनका बेटा सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो कर उनकी आपराधिक वारदातों को पसंद करता है।

SHARE
Nisha Parcha

Share
Published by
Nisha Parcha
Tags: 'Gangster'social mediaइन गैंगस्टर्स को सोशल मीडियाउनकी सोशल मीडिया पोस्टऐसे में अब पुलिस नेऔर फिर उनके सहयोगीकरते दिख रहे हैं।की तादाद भी लगातारकी तैयारी की है।की भूमिका भी अदाके लिए नासूर बनतेको लाइक कर रहे हैंगैंगस्टर और उनके फॉलोवर्सछवि वाली प्रोफाइलनजर आ रहे हैं।नौजवान उनसे प्रभावितपर काफी एक्टिव रहने लगे हैं।पर फॉलो करने वाले युवाओंपर रोबिनहुड कीपर लगाम लगाने केपुलिस और कारोबारियोंपैसापॉवर औरप्रोफाइल को फॉलोबढ़ती जा रही है।बनाकर सोशल मीडियाभी करने लगे हैं।राजस्थान के गैंगस्टरराजस्थान में पैर पसारते गैंगस्टरलिए बड़ी कार्यवाहीवाली फोटो देखकर कईसोशल मीडियाहथियारों के साथ पोस्टहोकर उनकी सोशल मीडिया

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

1 month ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

1 month ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

1 month ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

1 month ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

1 month ago