जयपुर(Rajasthan Police Big Action): गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो करना अब युवाओं को बहुत भारी पड़ सकता है। पुलिस ने ऐसे युवाओं की तलाश तेज कर दी है। जो सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा समेत अन्य गैंगस्टर्स को फॉलो कर रहे हैं।
पुलिस अब ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी और उन्हें जेल में डालेगी। जयपुर में ऐसे 26 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है जो किसी गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो पर फॉलो कर रहे थे। युवकों के परिजनों को थाने बुलाकर बताई उनकी करतूतें।
राजस्थान में पैर पसारते गैंगस्टर (Gangster) पुलिस और कारोबारियों के लिए नासूर बनते नजर आ रहे हैं। राजस्थान के गैंगस्टर सोशल मीडिया (Social media) पर रोबिनहुड की छवि वाली प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। पैसा, पॉवर और हथियारों के साथ पोस्ट वाली फोटो देखकर कई नौजवान उनसे प्रभावित होकर उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो भी करने लगे हैं।
उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और फिर उनके सहयोगी की भूमिका भी अदा करते दिख रहे हैं। इन गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले युवाओं की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब पुलिस ने गैंगस्टर और उनके फॉलोवर्स पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्यवाही की तैयारी की है।
जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर में लगातार मिल रही कारोबारियों को धमकियां अब बर्दाशत नहीं की जाएगी। धमकियों और फायरिंग की वारदात के बाद गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, लारेंस विश्नोई और रोहित गोदारा से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन्हें फॉलो करने वाले युवकों पर जयपुर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।
पुलिस की साइबर सेल की निगरानी के बाद जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम 26 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से 21 युवकों को जयपुर के पूर्व जिले के विभिन्न थाना इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के परिजनों को बुलाकर उनके बच्चों की करतूत बताई है।
डीसीपी पूर्व डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद उनके परिजनों को भी बुलाया लिया गया था और उनकी करतूत उन्हें बताई। उसके बाद ज्यादातर युवक गलती पर माफी मांगने लगे और किसी के तो आंसू निकल गए। कुछ युवकों ने फिर कभी दोबारा गैंगस्टर्स को फॉलो नहीं करने की बात कही। वहीं परिजन भी पुलिस के सामने निरुत्तर हो गए और सर झुकार कर खड़े रहे। ज्यादातर परिजनों को पता नहीं था कि उनका बेटा सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो कर उनकी आपराधिक वारदातों को पसंद करता है।