(इंडिया न्यूज),जोधपुर: (JNVU MPET Exam) आज के इस शिक्षा के दौर में स्नातकोत्तर की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी आगे की पढाई करते हैं, तो विद्यार्थों का यह सपना भी होता है कि वह पीएचडी करके अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाएं। इसके लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए आवेदन करते हैं, और लंबे सफर के बाद पीएचडी सबमिट कर उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा होता है।
राजस्थान के जोधपुर में सबसे प्रतिष्टित विश्वविद्यालयों में से एक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने उन सभी विद्यार्थियों की भावनाओं को समझते हुए 22 जनवरी को एमपीटी की परीक्षा की घोषणा की थी, उसके बाद यह परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित होने वाली थी, लेकिन विश्वविद्यालय ने अब इसे भी स्थगित कर दिया है। खबरों की मानें, तो पूर्व में दीक्षांत समारोह के कारण तिथि को स्थगित किया गया था। लेकिन इस बार सम्भवतया NAAC की टीम आने के कारण परीक्षा की तिथि को स्थगित कर दिया गया है।
पहले 22 जनवरी को परीक्षा की अंतिम तिथि तय की गई थी उसके बाद इसको बढ़ा कर 23 फरवरी कर दिया गया, लेकिन अब इस तिथि को भी फिर एक बार स्थगित कर दिया गया है। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट (एम.पी.ई.टी-2022) की बात करें तो साइंस फैकल्टी में 126, आर्ट्स फैकेल्टी में 100, लॉ फैकल्टी में 7 और कॉमर्स फैकल्टी में 42 सीटों पर आवेदन भरे गए है।