India News (इंडिया न्यूज),(IRCTC): आईआरसीटीसी को हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। आईआरसीटीसी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए हवाई यात्रा टिकट बुकिंग सुविधा प्रदान करता है। आईआरसीटीसी एलटीसी टिकट बुक करने के लिए एक अधिकृत एजेंसी भी है। आईआरसीटीसी अपने यात्रा के दौरान ग्राहक सेवा के माध्यम से हवाई यात्रा के संबंध में आपके सभी प्रश्नों का समाधान प्रदान करता है। आईआरसीटीसी समय-समय पर देश और विदेश की अलग-अलग जगहों के लिए बेहद कम कीमतों में टूर पैकेज लॉन्च करता है। इस बार IRCTC राजस्थान के लिए भारत गौरव स्पेशल रॉयल राजस्थान टूर पैकेज लाया है। ये टूर कोलकाता से शुरू होकर अजमेर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, उदयपुर की आश्चर्यजनक झीलें, चित्तौड़गढ़ के शक्तिशाली और काफी पुराने किले और आबूरोड के शांत नजारे की सैर करवाएगा। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का सुनहरा मौका है।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का सुनहरा अवसर।
कोलकाता से 20 अक्टूबर 2023 को आरंभ हो रही 11 रात/12 दिन की इस यात्रा मे यात्रीगण अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर के प्रमुख… pic.twitter.com/byZl1hKFqu
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023
कोलकाता से 20 अक्टूबर 2023 को आरंभ हो रही 11 रात/12 दिन की इस यात्रा में यात्रीगण अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, आबूरोड, बीकानेर और जयपुर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। कोलकाता, बैण्डेल जंक्शन, कोडरमा, गया, आसनसोल, धनबाद, गोमो, बर्धमान, दुर्गापुर, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, डेहरी ऑन सोन, डीडी उपाध्याय, सासाराम।
आपको बता दें कि इस पैकेज को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट। इसी के आधार पर इनकी कीमतें तय की गई हैं। इकोनॉमी क्लास वाले पैकेज के लिए एक शख्स को 20650 रुपये खर्च करने होंगे। तो वहीं, स्टैंडर्ड क्लास के लिए 30960 रुपये और कंफर्ट क्लास के लिए 34110 रुपये अदा करने होंगे।