India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: आइपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियनस को 62 रन से हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं, चेन्नई गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-1 में हरा कर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। चेन्नई की नजर पांचवीं बार चैंपियन बनने पर है। वहीं, गत विजेता गुजरात की टीम खिताब बचाने उतरेगी। वह लगातार दूसरी बार विजेता बनना चाहेगी। इस आईपीएल की शुरुआत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 31 मार्च को हुई थी। तब गुजरात और चेन्नई की टीमें ही आमने-सामने हुई थीं। अब इसी मैदान पर उन्हीं दो टीमों के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों ने सीजन में शानदार प्रर्दशन किया है। दोनों ही टीमों ने सीजन में 14 मैच खेले हैं। जिसमें गुजरात को 10 मौचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चेन्नई को 8 मैच में जीत और 5 में हार मिली है। चेन्नई का एक मुकाबला बारीश के कारण रद हो गया था।
हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है।
अगर चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतती है तो वह मुंबई की बराबरी कर लेगी। बता दे मुंबई के पास आइपीएल के 5 खिताब हैं। वहीं धोनी की टीम चेन्नई के पास 4 आइपीएल ट्रॉफी है।रोहित ने अपनी कप्तानी में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बनाया है। वहीं, धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में जीती है। अगर चेन्नई फाइनल को जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेती है, तो वह मुंबई की बराबरी कर लेगी।
बतौर खिलाड़ी हार्दिक ने अब तक पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। मुंबई इंडियंस के साथ रहकर उन्हें 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी उठाने का मौका मिला था। इसके अलावा उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाया था। बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने छह आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं। मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने के अलावा वह 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए भी आईपीएल जीते थे। अगर गुजरात की टीम आज जीत जाती है तो हार्दिक बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे।
साथ ही सीजन में शानदार प्रर्दशन कर रहे शुभमन गिल भी इस मैच में किंग कोहली के कई रिकॉर्ड्स की बरारबरी कर सकते हैं। और कई रिकॉर्ड्स को तोड़ भी सकते हैं। शुभमन गिल ने इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं। वह चेन्नई के खिलाफ फाइनल में एक सीजन में 900 रन पूरे कर सकते हैं। बता दे अगर शुभमन आज के मैच में 49 रन या उससे ज्यादा बना दे तो वह एक सीजन में 900 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड कोहली के नाम है।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…