वजाहत अख्तर, टोंक:
Invest Rajasthan Summit 2022 : टोंक जिले में दम तोड़ते लघु उद्योगों को अब जीवनदान देने की कवायद शुरू हो गई है। टोंक शहर नमदा उद्योग, चमड़ा फैक्ट्री व इसुजु गारमेंट्स के बंद होने से बेरोजगार हुए शहर वासियों के लिए इन्वेस्ट टोंक समिट में राजस्थान एक रोजगार की नई सौगात लेकर आएगा।
13 जनवरी को टोंक कृषि आडोटोरियम में जिला प्रशासन जिला उद्योग केंद्र टोंक एवं रीको के संयुक्त के तत्वावधान में होने वाला इन्वेस्ट टोंक समिट में राजस्थान एक रोजगार की नई सौगात मिलेगी। इस इन्वेस्ट समिट टोंक राजस्थान में टोंक जिले में 375 करोड़ रुपयों के निवेश की ओद्यौगिक इकाइयों के स्थापित किए जाने के लिए एमओयू होगा।
टोंक जिला उद्योग केंद्र टोंक के महाप्रबंधक शेलेन्द्र शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी को कृषि आॅडोटोरियम टोंक में इन्वेस्ट समिट राजस्थान आयोजित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि समिट के दौरान टोंक जिले में अपनी ओद्यौगिक इकाइयां स्थापित किए जाने के इच्छुक उद्योगपति शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक विभाग को 35 इकाइयों की स्थापना के लिए 375 करोड़ रुपए की पूंजी निवेश की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि टोंक जिले के निवाई में कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने 165 करोड़ रुपए के निवेश के लिए राज्य सरकार से एमओयू किया है। टोंक जिले में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यम प्रोत्साहन योजना में लाभ लेकर 135 इकाइयां स्थापित होगी। एवं 325 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है साथ ही जिले के लगभग 3000 लोगों को रोजगार सुलभ होगा।
जिले में इन्वेस्ट समिट राजस्थान के तहत होने वाले एमयूओ से टोंक जिले के 3 हजार लोगों को सीधा रोजगार उपलब्ध होगा। वहीं अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार लोग इन ओद्यौगिक इकाइयों से रोजगार हासिल कर सकेंगे। जिले में ओद्योगिक इकाइयों की स्थापना से ओद्योगिक ध्ष्टि से विकास की तरफ बढ़ेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। (Invest Rajasthan Summit 2022)