इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान में भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू खत्म कर दिया है। यह फैसला सीएम गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। अब प्रदेश में होने वाली कई परीक्षाओं में केवल एक ही परीक्षा से सिलेक्शन किए जाएगें। एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती में सिलेक्शन होगा।
प्रदेश में भर्ती परीक्षा से जुड़े इस नए नियम के बाद अब कई भर्ती परीक्षाओं में एक ही पात्रता परीक्षा होगी। जिससे सिलेक्शन होगा। अब कई भर्ती परीक्षाओं के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी। अब एक परीक्षा से ही भर्ती होगी। जिन विभागों की भर्ती परीक्षाओं से इंटरव्यू को खत्म कर दिया गया है
उनकी आधिकारीक सूची अगले कुछ दिन में जारी हो सकती है। वहीं इनके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम, 2022 भी बनाया जाएगा। बता दें कि अभी भी युवाओं को राजस्थान प्रशासनिक सेवा में भतीं परीक्षा में इंटरव्यू देना होगा।
ये भी पढ़ें : भीलवाड़ा में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात