इंडिया न्यूज, Rajasthan News (International Yoga Day 2022): आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। योग दिवस पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार राजस्थान में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं राजधानी जयपुर के जंतर-मंतर पर भी केन्द्रीय संसदीय मामले और संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने योग दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में योग किया।
यह कार्यक्रम इंडियन आर्कियोलॉजिकल सर्वे डिपार्टमेंट, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, वेद स्वाध्याय पीठ संस्थान और बीएसएफ की 126वीं बटालियन जयपुर के कॉर्डिनेशन में आयोजित किया गया।
वहीं कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भी लाइव जुड़कर संदेश दिया। वहीं अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी का उद्बोधन को सुना। योग में शांति उत्पन्न करने के साथ ही भाईचारे की शुरूआत करने की क्षमता है। इसके साथ ही मानव जाति की प्रगति भी योग से हो सकती है।
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने भी योग दिवस के अवसर पर योग किया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एसएमएस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योग किया। यह कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ की ओर से आयोजित किया गया। वहीं इसके साथ ही जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भी पूनिया ने सफाईकर्मियों के साथ हिस्सा लिया। वहीं पूनिया ने कहा कि हम पार्टी में निचले स्तर तक योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयाजित कर उसे मना रहे हैं।
योग दिवस पर राजभवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल मिश्र ने राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों ने साथ योग किया। वहीं राज्यपाल प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति है। हमने शुरु से ही योग को स्वीकार किया है। यह हमाने भीतर की शक्तियों को जानने में सहायता करता है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने इस परम्परा को आगे बढ़ाने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें : राजस्थान सामान्य से ज्यादा बरसा प्री-मानसून, मानसून की भी जल्द होगी प्रदेश में एंट्री