इंडिया न्यूज़, भरतपुर।
Innocent Drowned in Cement Tub : कामां थाना इलाके के एकाता गांव में मंगलवार सुबह दो साल के बच्चे की सीमेंट के टब में डूबने से मौत हो गई। बच्चे के माता पिता खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे। घर पर वे दो साल के निशांत (Nishant) को अकेला छोड़ गए थे। वह खेलते-खेलते सीमेंट के टब में डूब गया।
Also Read : बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सरकार पर आएगा 250 करोड़ का भार
कामां थाना क्षेत्र के एकाता गांव में प्रमोद जाटव (Pramod Jatav) अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। घर पर वह अपने दो साल के बच्चे निशांत (Nishant) को अकेला छोड़ गया था। घर के आंगन में ढाई फीट का सीमेंट का टब रखा हुआ था। जिसमें पानी भरा था। निशांत (Nishant) खेलते-खेलते पानी के टब में गिर गया। जब निशांत (Nishant) के माता-पिता खेत से काम कर घर लौटे तो निशांत (Nishant) पानी के टब में डूबा हुआ मिला और उसकी मौत हो गई थी। प्रमोद जाटव (Pramod Jatav) ने अपने बेटे निशांत (Nishant) को तुरंत टब से निकाला और उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निशांत (Nishant) की मौत के बाद घर में मातम छा गया।
Also Read : स्मार्ट सिटी रैंकिंग 2022 : राजस्थान में जयपुर अव्वल, देश में छठवें स्थान पर
Also Read : पूर्व मुख्यमंत्री राजे कैला माता मंदिर में दर्शन कर शोक व्यक्त करने जाएंगी मूंडिया
Also Read : हनुमान जयंती शोभायात्रा 16 अप्रैल को, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
Also Read : Drinking Water crisis in Pali District : पेयजल संकट से निपटने के लिए रेलवे चलाएगा Water Train
Also Read : Pradhan Mantri Awas Yojana : पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मिले कर्नल राज्यवर्धन