इंडिया न्यूज़, जैसलमेर।
Indo-Pak Border : स्टेट इंटेलिजेंस (State Intelligence) ने सरहद पार से पाकिस्तान (Pakistan) की कई स्थानीय लोगों से फोन पर संपर्क करने की सूचना पर पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाकर 20 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में 20 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किये गये लोगों के नामों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे जिलों से जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास सरहद पार से पाक से फोन आये हैं। मामला संदिग्ध होने की सूचना मिलने पर स्टेट इंटेलिजेंस ने छापा मारकर इन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है। सरहद पार पाकिस्तान से स्थानीय लोगों के रिश्तों को लेकर राजस्थान में अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
गिरफ्तार किए लोगों में से कई बड़े नाम भी शामिल हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अब तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां उन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही हैं। वहीं फोन कॉल्स की डिटेल्स में भी खंगाली जा रही है।
जैसलमेर में फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force) अपना शक्ति प्रदर्शन ‘वायु शक्ति’ (‘Vayu Shakti’) के नाम से करने जा रही है। इस प्रदर्शन को लेकर सरहद पार की एजेंसियां भी जानकारियां जुटाना चाह रही हैं। सरहदी जिलों में कई लोगों को अलग-अलग नाम से फोन करके इस बारे में पूछताछ किये जाने की सूचना है।
Also Read : Suicide by Hanging : आर्थिक तंगी से परेशान पेंटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या https://indianewsrajasthan.com/rajasthan/suicide-by-hanging/
Also Read : Bharatpe Co-Founder Ashneer Grover ने दिया कपंनी से इस्तीफा