इंडिया न्यूज, पाली:
Indian Farmers Association : देसुरी उपखंड कार्यालय में भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गेहलोत को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। वहीं भारतीय किसान संघ के देसूरी तहसील अध्यक्ष बाबूलाल माली की अध्यक्षता में किसानों ने दिया ज्ञापन।
वहीं किसानों ने ज्ञापन में बताया कि लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की सुनिश्चिती के संदर्भ में भारतीय किसान का देशव्यापी आंदोलन के प्रथम एव द्वितीय चरणों मे ज्ञापन दिया जा रहा है। साथ ही बताया कि किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान गरीब और कर्जदार होता जा रहा है। सरकार अपने ढंग से कई प्रकार की मदद करती हैं परन्तु क्रियान्वयन सही ढंग से न होने के कारण किसानों की दशा में सुधार नहीं हो पा रहा है।
परेशान किसान की इतनी मांग कर रहा है कि उसकी फसल का मूल्य लागत एवं उस पर लाभ जोड़कर भुकतान की व्यवस्था बने इसके लिए कानुजी प्रावधान करते हुए क्रियान्वयन की प्रक्रिया की जाए तभी बेरोजगारी की वर्तमान स्थिति में अधिक से अधिक नोजवान खेती किसानी की ओर आकर्षित होंगे। देश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी इसी रास्ते से निकल सकता है।
यह रहे मौजूद किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल माली,उपाध्यक्ष पुनाराम चौधरी, तहसील मंत्री यशपालसिंह, मगाराम माली,खीमाराम माली, गमनाराम वही भारतीय किसान संघ के प्रसार मंत्री प्रहलादसिह आदि रहे मौजूद।
Also Read : Investment in Baran 2022 का हुआ आयोजन, जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढा रहे मुख्य अतिथि