India News (इंडिया न्यूज़),Independence Day: आज देश को पूरे 76 साल हो गए है। इस बार हम आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाने जा रहे है। इस मौके पर प्रदेश में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।
अमर जवान ज्योति स्थल पर पुष्पांजलि https://t.co/pwviSKQkgO
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया और सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद गहलोत ने मुख्यमंत्री ऑफिस और सीएम रेजिडेंस के अफसर कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात कर सबके साथ फोटो खिंचवाए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण। https://t.co/uIf0Sy0zFz
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023
इस मौके पर सीएम अकेला नही बल्कि उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, बेटे वैभव गहलोत, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत और पोती काव्यांशी भी साथ थे। बता दें कि अशोक गहलोत ने पत्नी, बेटे बहू और पोती के साथ फोटो खिंचवाए। इसके बाद अशोक गहलोत ने सुरक्षाकर्मियों, सीएम ऑफिस, सीएम निवास के स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों से मिले और सबके साथ फोटो खिंचवाए।
जन, गण, मन..
सर्वोच्च है वतनस्वतंत्रता दिवस पर निवास में राष्ट्रध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण किया।
इस गौरवपूर्ण क्षण पर समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को सादर नमन।
जय हिंद, जय भारत!#HappyIndependenceDay pic.twitter.com/juG3U2lW5i
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023
आजादी के इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया। इस दौरान जयपुर शहर जिला अध्य्क्ष आर आर तिवाड़ी, जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा, विधायक रफीक खान, आरसीए अध्य्क्ष वैभव गहलोत, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा सहित अन्य पीसीसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान डोसरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- “आज देश मे महंगाई है, लेकिन ये लोग मन की बात करते हैं महंगाई की नहीं। आज देश मे धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश हो रही है, नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन हमें इन ताकतों का डटकर मुकाबला करना है।”
On the occasion of 77th Independence Day, hoisted the National Flag at CMR. pic.twitter.com/B1pRbNYMLL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023