Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक ने कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ की। बता दें कि आरोपी युवक कॉलेज बस को रोककर उसमें चढ़ गया और छात्रा से वहीं मारपीट करने लगा। छात्रा के बाल खींचकर 8 से 10 थप्पड़ भी मारे। बाद में चहरे पर तेजाब डालने और जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अब एसआई हेमलता शर्मा मामले की जांच कर रही है।
इस दौरान आरोपी शुभम ने उसके साथ छेड़छाड़ के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद छात्रा के बाल खींचकर उसको 8 से10 थप्पड़ मारे। वहीं तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। अब पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वो पहले परिवार के साथ आरोपी शुभम शेखावत के पड़ोस में रहती थी। पड़ोसी होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था और उससे बातचीत भी होती थी। बता दें करीब डेढ़ साल पहले छात्रा दूसरी जगह शिफ्ट होगी थी। आरोप है कि उसके बाद से शुभम शेखावत छात्रा से मोबाइल पर बात करने की कोशिश करता था। छात्रा ने बात करने से मना कर उसके नंबर ब्लॉक कर दिए। मोबाइल नंबर बदल-बदल कर आरोपी शुभम उससे बात करने की बार-बार कोशिश भी करता था।