इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: राजस्थान में बुधवार सुबह इनकम टैक्स ने कईं जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार प्रदेश के राज्यमंत्री और उनके रिश्तेदारों के करीब 50 जगहों पर रेड पड़ी है। इस रेड में आयकर टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ जवान भी साथ हैं। राजस्थान के जयपुर में के साथ ही भीलवाड़ा में आयकर विभाग ने एकसाथ छापेमार कार्रवाई की। इस रेड के बाद काली कमाई का खुलासा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि कोटपूतली में मिड डे मील का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी हुई। यह फैक्ट्री राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के रिश्तेदारों की बताई जा रही है। वहीं यह मामला मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी से जुड़ा है। इसके रेड के बाद काली कमाई उजागर होने की आशंका है। आयकर विभाग ने मंत्री और उनके रिश्तेदारों से जुड़े कारोबारी समूहों के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर सुबह-सुबह पहुंचीं।
आयकर टीम ने राजस्थान में राज्य मंत्री के आवास के साथ उनके कईं रिश्तेदारों के दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही देश में राजस्थान के अलावा कईं राज्यों में IT ने छापेमारी की। राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और कईं अन्य राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के बांसवाड़ा में महिला की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने एकतरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम