इंडिया न्यूज, जयपुर:
Income Tax Raid : राजस्थान में आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह जयपुर और जोधपुुर में कई जगह छापेमार की कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने दो ठेकेदार समूह के लगभग 19 ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रह है कि आयकर विभाग को कर चोरी की सूचना मिली थी। इस सूचना के चलते आयकर विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस छापेमारी में करोड़ों रुपए चोरी का खुलासा हो सकता है। इसको लेकर आयकर विभाग द्वारा दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही 14 फरवरी को आयकर विभाग ने छापेमारी कर काली कामई का खुलासा किया था। इस दौरान आयकर विभाग ने दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारकर 41 करोड़ रुपए की की काली कमाई का खुलासा किया था। वहीं आज फिर सुबह ही आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आयकर विभाग कर चोरी करने वालों पर शिंकजा कस सकती है।(Income Tax Raid)