Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान में भाई ने इकलौती बहन की शादी में इतने करोड़ का...

राजस्थान में भाई ने इकलौती बहन की शादी में इतने करोड़ का भरा मायरा, देखते रहे गए लोग

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Mayra Nagaur: राजस्थान में जब भी भाई बहन के प्रेम की बात होती है तो नागौर एक अलग ही स्थान रखता है। यहां बहन को भेंट देने में भाई एक के बाद एक नया रिकार्ड बनाते रहते हैं। बता दें कि शादियों में यहां हर दिन एक नया पैगाम सुनने को मिलता है। अब नई कहानी सामने आई है, रेण कस्बे के एक दिव्यांग भाई ने। यहां समीपवर्ती जारोड़ा गांव में एक दिव्यांग भाई की ओर से अपनी बहन के भरा गया करोड़ों का मायरा क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा है। बता दें, भाई ने अपनी बहन की शादी के मायरा में नकद रुपए, सोने-चांदी के आभूषण सहित बेशकीमती जमीन भी दी है। जिसको देख कर सब लोग हैरान है।

समाज सेवी हरिश छरंग ने बताया

बता दें, समाज सेवी हरिश छरंग ने बताया कि जारोड़ा निवासी पुनी मुंडेल पत्नी रामाकिशन मुंडेल की तीन बेटी व दो बेटों का विवाह था। इसी बीच मामा निमड़ी निवासी लाखाराम बेड़ा पुत्र रामदेव ने अपनी इकलौती बहन के 4 लाख 71 हजार रुपए नकद, 7 तोला सोने-चांदी के आभूषण के साथ टयूबवेल समेत 52 बीघा जमीन ( बाजार दर के हिसाब से करीब 2 करोड़ 50 लाख कीमत) मायरा में दी। बता दें कि माता-पिता के निधन के बाद भी लाखाराम बेडा ने इकलौती बहन पुनी देवी के मायरे में किसी तरह की कमी नहीं रखी है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular