Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानकोटा में पुलिसकर्मी ने जाम में फंसे लोगों को कहीं ये बात,...

कोटा में पुलिसकर्मी ने जाम में फंसे लोगों को कहीं ये बात, जानिए पूरी खबर

- Advertisement -

Kota: राजस्थान के कोटा-झालावाड़ा हाईवे पर एक पुलिसकर्मी की दादागिरी का मामला सामने आया है। बता दें जाम में फंसे लोगों का आरोप था कि कॉन्स्टेबल शराब के नशे में गालियां दे रहा है और जाम से निकलवाने के लिए रुपए भी मांग रहा। इसी दौरान किसी ने कॉन्स्टेबल का वीडियो भी बना लिया। इसमें वो धमकाता नजर आ रहा है कि सुबह 5 बजे तक यहीं खड़ा करके रखूंगा। इधर, वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मामला हाल ही का है रामगंजमंडी के मोंडक थाना क्षेत्र के मुकुंदरा टेरीटरी के दरानाल से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 का है।

लोगों ने लागए ये आरोप

दरअसल, इस एरिया में रात 8 बजे बाद जाम की स्थित लग जाती है। ऐसे में हाईवे पेट्रोलिंग की टीम को तैनात किया जाता है। वहीं इसी टीम में कॉन्स्टेबल सुरेंद्र गुर्जर की भी ड्‌यूट थी। बता दें कि यात्री रमेश शर्मा ने बताया कि रात 8.30 बजे ज्यादा वाहनों की आवाजाही के कारण जाम की स्थित बन गई थी। वे झालावाड़ से कोटा जा रहे थे और उनकी कार भी जाम में फंस गई थी। इसी दौरान हाईवे पेट्रोलिंग का कॉन्स्टेबल सुरेंद्र गुर्जर उनके पास आया और जाम खोलने के बदले पैसे मांगने लगा और गाली देने लगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular