Jaipur: जयपुर में सुसाइड करने वाले रामप्रसाद मीणा का आखिरकार छह दिन बाद अंतिम संस्कार हो गया। आत्महत्या प्रकरण में प्रशासन के साथ हुई वार्ता सफल रही, जिसमें मांगों पर सहमति बन गई। सरकार की ओर से प्रशासनिक अधिकारी और पीड़ित परिवार की ओर से सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ वार्ता में मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत आठ लोगों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाकर वीडियो बनाने और सेंड करने के बाद फंदा लगाकर सुसाइड करने वाले रामप्रसाद मीणा के परिवार और प्रशासन में शनिवार को सहमति बन गई। तो छह दिन बाद मृतक की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब रामप्रसाद मीना के परिवार को न्याय मिलता दिखा तो धरना खत्म करने की सहमति बनी।
इन मांगों पर बनी सहमति