Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानजयपुर के रामप्रसाद मीणा केस में पीड़ित परिवार की मांगों पर बनी...

जयपुर के रामप्रसाद मीणा केस में पीड़ित परिवार की मांगों पर बनी सहमति, जानिए पूरी खबर

- Advertisement -

Jaipur: जयपुर में सुसाइड करने वाले रामप्रसाद मीणा का आखिरकार छह दिन बाद अंतिम संस्कार हो गया। आत्महत्या प्रकरण में प्रशासन के साथ हुई वार्ता सफल रही, जिसमें मांगों पर सहमति बन गई। सरकार की ओर से प्रशासनिक अधिकारी और पीड़ित परिवार की ओर से सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ वार्ता में मौजूद रहे।

जोशी समेत कई नेताओं पर लगाया था आरोप

कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत आठ लोगों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाकर वीडियो बनाने और सेंड करने के बाद फंदा लगाकर सुसाइड करने वाले रामप्रसाद मीणा के परिवार और प्रशासन में शनिवार को सहमति बन गई। तो छह दिन बाद मृतक की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब रामप्रसाद मीना के परिवार को न्याय मिलता दिखा तो धरना खत्म करने की सहमति बनी।

इन मांगों पर बनी सहमति

* रामप्रसाद की पत्नी के नाम डेयरी बूथ का आवंटन। झूलेलाल मंदिर और अग्रवाल धर्मशाला के बीच डेयरी बूथ आवंटन किया जाएगा।

* पुत्र को नगर निगम में संविदा पर नौकरी।

* नगर निगम के अधिकारी नीरज तिवाड़ी का निलंबन। बाकी आरोपियों उपायुक्त नीलकमल और दिलीप शर्मा की संलिप्तता की जांच की जाएगी। दोषी मिले, तो कार्रवाई होगी।

* पीड़ित परिवार का मकान निर्माण कराने की व्यवस्था।

* 50 लाख रुपये पीड़ित परिवार को समाज की ओर से डॉ किरोड़ीलाल मीणा आर्थिक सहायता के रूप में एकत्रित करके दिलवाएंगे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular