India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। राजस्थान की बात करें तो यहां बारिश से मौसम सुहाना है। लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। वहीं, मानसून धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जहां मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, हल्की बारिश ही देखने को मिली। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम। आइए जानते हैं राजस्थान के किन हिस्सों में आज बारिश हो सकती है।
जोधपुर समेत एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। हालांकि, आईएमडी ने आज फिर प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 31 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस बीच, बारिश नहीं होने से पश्चिमी राजस्थान में पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। वहां तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया।
Also Read: