IAS Transferred: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। दरअसल कार्मिक विभाग ने 74 IAS अफसरों के तबादले हैं।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट में डॉ सुबोध अग्रवाल, शुभ्रा सिंह, कुंजीलाल मीणा, आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता, दिनेश कुमार और आलोक गुप्ता सहित कई अधिकारियों के फेरबदल हुए है। कार्मिक विभाग ने फेरबदल को लेकर आदेश जारी कर दिया है। आईएएस कुंजीलाल मीणा का यूडीएच से ट्रांसफर हुआ है।
कुंजीलाल मीणा को यूडीएच से महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान ट्रांसफर किया गया। वही, टी.रविकांत को UDH की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। राजस्थान लोकसेवा आयोग में बतौर सचिव नियुक्त हरजी लाल अटल का भी तबादला करके सांचौर में विशेषाधिकारी नई नियुक्ति दी गई है। वीनू गुप्ता को दिल्ली से, एसीएस उद्योग एवं वाणिज्य, MSME और खान एवं पेट्रोलियम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
डॉ. सुबोध अग्रवाल एसीएस को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई हैं। शुभ्रा सिंह को जयपुर में एसीएस ,चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई हैं। जयपुर में शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में नवीन जैन को तैनात किया गया है।
प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय का जिम्मा सुबीर कुमार को दिया गया हैं। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी डॉ. पृथ्वीराज को दी गई हैं। प्रमुख सचिव, राज्यपाल का जिम्मा आलोक गुप्ता को दिया गया हैं। प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय का जिम्मा दिनेश कुमार को दिया गया हैं। फिलहाल सीएम की कोर टीम में कोई भी फेरबदल नहीं किया गया हैं।
ALSO READ: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, अपनी ही सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप