इंडिया न्यूज, दौसा:
Hyena Attacked the Youth in Dausa : राजस्थान के दौसा जिले के एक स्कूल में लकड़बग्घा घुस आया। यह घटना उस समय की है जब टीचर बच्चों को कमरों में पढ़ा रहे थे। तभी एक लकड़बग्घा स्कूल में घुस आया। हालांकि टीचर ने बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। ताकि वह किसी बच्चे को नुकसान न पहुंचा सके।
लकड़बग्घे को देख टीचन ने चिल्लाना शुरु कर दिया। यह सुनकर वहां एक युवक लाठी लेकर पहुंचा। लेकिन लकड़बग्घा उसके पीछे दौड़ पड़ा और उस पर हमला कर दिया। इसके बाद लाठी लेकर वहां पहुंचे दो लोगों युवक की जान बचाई। यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।
वनकर्मियों की माने तो यह क्षेत्र बोरोदा बांध व नदी के नजदीक का इलाका है। इसके चलते ही जंगली जानवर यहां पानी की तलाश में घूमते रहते हैं और पानी की तलाश करते-करते जंगल से निकलकर गांव में घुस जाते हैं। यही कारण है कि इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होती रहती है।
Also Read : Weather Forecast Rajasthan राजस्थान में 3-4 फरवरी को बारीश की संभावना, बढ़ेगी ठंड