होम / शहर में हिंदू नववर्ष पर निकाली गई विशाल भगवा वाहन रैली, पूरा शहर हुआ भगवामय

शहर में हिंदू नववर्ष पर निकाली गई विशाल भगवा वाहन रैली, पूरा शहर हुआ भगवामय

• LAST UPDATED : March 23, 2023

सीकर: (Huge saffron vehicle rally taken out on Hindu New Year) शहर में हिंदू नववर्ष पर बुधवार यानी 22 मार्च को विशाल भगवा वाहन रैली निकाली गई। भगवा साफा पहनकर हाथ में भगवा ध्वज लिए हजारों लोग रैली में शामिल हुए। लोग डीजे की धुन के साथ गुलाल उड़ाते व जयश्री राम के नारे लगाते हुए दुपहिया वाहनों, कार, जीप, ट्रेक्टर व रथ पर सवार होकर रैली का आनंद ले रहे। भीड़ का आलम ये था कि रामलीला मैदान से रवाना हुई रैली करीब तीन किलोमीटर लंबी खिंचती चली गई।

रैली का जगह- जगह पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत हुआ

तीन घंटे घूमी यात्रा से एक बार को पूरा शहर भगवामय नजर आने लगा। देवी- देवताओं की झांकी के साथ निकली रैली का जगह- जगह पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत हुआ। पुरुषों के साथ इस दौरान महिलाओं व बच्चों का उत्साह भी देखने को मिला। सैंकड़ों लोग तो रैली में वो थे जिन्होने रैली के दौरान पैदल ही यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि रामलीला मैदान से रैली करीब ढाई बजे रवाना हुई।

नया दूजोद दरवाजा, घंटाघर, चांदपोल गेट, सालासर तिराहा, ईदगाह, गणेशजी का मंदिर, बावड़ी गेट, जाट बाजार, स्टेशन रोड, कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, दो नम्बर डिस्पेंसरी, अजमेर स्टैंड होते हुए रैली वापस रामलीला मैदान में विसर्जित हुई।

रैली के समापन के बाद भी यातायात अव्यवस्थित रहा

इस दौरान शहर पूरी तरह जाम हो गया। रैली जिधर भी निकली, वहीं आम आवागमन थम गया। जिससे आमजन को भी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। लोग जहां थे, वहीं खड़े रह गए। रैली के समापन के बाद भी यातायात करीब एक घंटे तक अव्यवस्थित रहा। जिसमें वाहन रैंगते हुए नजर आए।

रैली के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली। ईदगाह रोड पर सभापति जीवण खां ने मुस्लिम पार्षदों के साथ मिलकर रैली पर पुष्पवर्षा की। जिसकी हर किसी ने सराहना की। शहरभर में रैली पर 10 से ज्यादा जगहों पर पुष्पवर्षा की गई।

 

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox