इंडिया न्यूज: (Payments are done automatically even if you don’t want to) आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो यूपीआई का इस्तेमाल नही करता होगा। आज हर कोई बैंकों की लंबी लाइन लगाने से बचता है। ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत आसान और काफी तेजी से एक खाते से दूसरे के खाते मे ट्रांसफर हो जाते है।
लेकिन वही दूसरी तरफ इसमे पेमेंट को लेकर खतरा भी बना रहता है। अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता हैं कि अपने यूपीआई का ऑटो पेमेंट गलती से ऑन हो जाता है जिसमें बिल पेमेंट्स, प्रीपेड रिचार्ज, पेमेंट, इन्वेस्टमेंट आदि सारी चीजें न चाहते हुए भी ऑटोमैटिकली भुगतान हो जाते हैं।
Paytm के जरिए ऑटोमैटिकली पे किए गए बिल को देख पाएंगे तो आपको Paytm पर ही सभी डिटेल्स आपको आसानी से मिल जाएंगी। इसे देखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाना होगा। इसके बाद my orders and Profile पर जाना होगा। फिर Paytm Automatic पर जाकर आप बिल की डिटेल्स पर चेक कर पाएंगे।