इंडिया न्यूज़, किशनगंज।
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (National Highway-27) पर भीषण सड़क हदसे में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। कुछ देर पहले ही उसी जगह पर अन्य दुर्घटना में नाहरगढ़ (Nahargarh) के किसान हेमराज गुर्जर (Hemraj Gurjar) की मौत हो गई थी, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मीयों ने सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने का प्रयास किया। (Horrific Road Accident in kishanganj)
इसी दौरान पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें कॉन्स्टेबल विनोद जाट (Vinod Jat) की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के पार्वती नदी पुलिया के पास का है। रात करीब 4 बजे मंडी से अनाज बेचकर किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पार्वती नदी की पुलिया पर पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक किसान की मौत हो गई और तीन अन्य किसान घायल हो गए। (Horrific Road Accident in kishanganj)
किशनगंज थाना पुलिस ने मृतक और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात सुचारू करने के लिए मौके पर क्रेन की मदद से हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान करीब सुबह करीब 7 बजे सड़क पर लगाए गए बैरियर को तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया पर आ घुसा। ट्रेलर को आता देख पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे लेकिन कॉन्स्टेबल विनोद जाट (Vinod Jat) ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में कॉन्स्टेबल विनोद जाट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। (Horrific Road Accident in kishanganj)
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा (Kalyan Mal Meena), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार (Vijay Swarnkar) समेत कई पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल कॉन्स्टेबल के शव को किशनगंज अस्पताल ले जाया गया है। ट्रेलर चालक पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन इस घटना से पूरे जिले की पुलिस में शोक का माहौल है। (Horrific Road Accident in kishanganj)
Also Read : India Smart City Ranking भोपाल आल इंडिया में नंबर वन, राजस्थान के दो शहर टाप 10 में